Wednesday, 11 January 2012

न जाना परदेस मुझे..

अलबेले मीतों के संग वो
पल थे कभी सुनैले !
अब मेरा संगी आसमां, 
मेरे घर की ज़मीं !

देखी होगी दुनिया-भर ने, 
मस्ती में मेरी हस्ती !
मेरी माटी ने बस चखी,
है इन नैनों की नमी !

घुमड़-घुमड़ कर कितने कोने, 
देखे-भाले होंगे यों !
हर इक बारी, बग्गी मेरी,
अपनी नगरी आ थमी !

यहाँ गुज़ारे सब सुन्दर पल,
भूले से भी न भूलेंगे !
आते पल भी यहीं गुज़ारूँ,
इसी चाह में आस रमी !

मेरा तो ये ही गुलिस्तां,
ये ही मेरा कश्मीर !
ना जाना परदेस मुझे,
वहाँ मेरी माटी की कमी..!

:- टिम्सी मेहता.

No comments: